बदायूं । दिनांक 25 दिसंबर क्रिसमस के अवसर पर तीन दिवसीय आयोजित क्रिसमस कार्निवल का सफलतापूर्वक समापन मिशन इंग्लिश स्कूल चर्च रोड सिविल लाइंस बदायूं के कंपाउंड में संपन्न हुआ । इस अवसर पर की गई सजावट देखते ही बनती थी। कई

विद्यालयों तथा संस्थाओं ने इस कार्निवल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें डी पॉल स्कूल, ब्लूमिंगडेल स्कूल , जिलोंट पब्लिक स्कूल, असेंबली ऑफ़ गोड्स संडे स्कूल, बी पी एस इंटर कॉलेज एटा तथा मिशन इंग्लिश स्कूल के नन्हे

मुन्ने कलाकारों ने समां बांधा । नृत्य नाटिका से लेकर समाज में फैली हुई बुराइयां तथा प्रभु यीशु के जन्मदिन की घटना को बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया असेंबली ऑफ़ गॉड चर्च के सन्डे स्कूल के बच्चों ने अनोखी परिस्थितियों कर तथा केरल सिंगिंग गाकर सबका मन मोह लिया तथा वातावरण को और भी मधुर बनाया । एबीसी चर्च बदायूं के कलाकारों ने क्रिसमस मैसेज के साथ सभी की सुख समृद्धि की कामना की।

फेथ बाइबल मिनिस्ट्री के संचालक श्रद्धेय पास्टर रजनीश जी ने सांता क्लॉस की वेशभूषा में बच्चों को क्रिसमस का आनंद उठाने के लिए प्रेरित किया और अपनी टीम के साथ कव्वाली तथा अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां देकर कार्निवल को सफल बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया । मुख्य अतिथि वशिष्ठ अतिथियों के रूप में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव नगर पालिका अध्यक्ष

फातिमा राजा के अलावा शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर इतिहास आलम म डॉ संजीदा आलम अल फरिया हॉस्पिटल लालपुर बदायूं, बीसी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर डॉ अशोक यादव ,
दो नीलकमल कामायानी हॉस्पिटल बदायूं एडवोकेट राजू सक्सेना जी तथा अन्य अधिवक्ताओं प्रवक्ताओं तथा बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने अपनी गरिमा में उपस्थित से

कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया इस कार्यक्रम का उद्देश्य था की सब लोग मिलजुल कर इन तीन दिवसीय क्रिसमस कार्निवल के समय बदायूं के बदायूं शहर के प्रशासन एवं सब परिवारों के लिए हम पिता परमेश्वर को धन्यवाद दें तथा कामना करें कि आने वाला वर्ष सबके लिए मंगलमय हो इन्हीं कामनाओं के साथ सबके संपूर्ण सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक

समापन हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित हर एक व्यक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया मिशन इंग्लिश स्कूल के सभी अभिभावकों को हम विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहते हैं जो 3 दिन हमारे साथ जी जान से खड़े रहे और अपने बच्चों को सुंदर परफॉर्मेंस देने के लिए स्कूल का भरपूर सहयोग किया परमेश्वर आप सबको आशीष दे।