कादरचौक । थाना क्षेत्र के गांव बादुल्लागंज निवासी प्रहलाद सिंह ने बताया कि मेरा बेटा हरवीर सिंह घर से मोटरसाइकिल की सर्विस करवाने के लिए घर से निकला था बताया जाता है कि कोई तेज रफ्तार वाहन की टक्कर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई गांव
असरासी की पुलिया के पास जख्मी हालत में मिला थाना कादरचौक पुलिस उसे लेकर सीएससी कादरचौक आई यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह