कादरचौक – एक तरफ सरकार जनता के जरिए पेड पौधों को लग रही है और वातावरण को स्वच्छ,शुद्ध बनाने का काम कर रही है वहीं कादरचौक क्षेत्र में
ककोड़ा रोड पर वन विभाग का जंगल है जहां पर कुछ महिलाएं रोज जाकर सूखे और हरे पेड़ों को काटती हैं जिसके कारण जंगल खराब हो रहा है वही देखा जाए वन विभाग भी पेड पौधों को लगाने का कार्य कर रही है
मगर लकड़ी काटने वाली वन को उजाड़ रहे हैं यह हाल यहां का नहीं सभी जगह का है अगर इस तरीके से हरे भरे पेड़ों को काट दिया जाएगा तो मनुष्य ऑक्सीजन कहां से लेगा।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह