इस्लामनगर । थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर निठाया में निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार दोपहर के समय कुछ बंजारो की संदिग्ध गतिविधियां देखी गई। ग्रामीणों ने देखा की यह बंजारे गौ तस्कर है और उन्होंने काफी बड़ी संख्या में आवारा पशुओं को इकट्ठा कर रोक रखा है। इस पर ग्रामीणों ने गौ रक्षकों को सूचना दी । गौरक्षक मौके पर पहुंच गए । गौरक्षकों ने बंजारों पर गौतस्करी का आरोप लगाया और उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस मिलने की बात सामने आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों का आरोप है की यह बंजारे दिन में रेकी करके पशुओं का घेराव करके रात को गाड़ी में पशुओं को भरकर अन्य जगह सप्लाई करते थे। पुलिस इस मामले में विस्तार से जानकारी देने से बचती नजर आई। वही बिल्सी सीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की । वहीं पुलिस ने कुछ बंजारो को हिरासत में लिया है।

रिपोर्टर रंजीत कुमार