Youth shot in the head, died while being taken to the hospital
इटावा थाना बढ़पुरा के ग्राम बाऊरी अड्डा के समीप मंगलवार को तड़के ग्राम मड़ैया अजबपुर निवासी किसान करण सिंह यादव के इकलौते 18 वर्षीय पुत्र अमन यादव के सिर में गोली मारे जाने से बुधवार को आगरा से दोबारा आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई आते समय अमन में रास्ते में ही दम तोड़ दिया था वही आज बृहस्पतिवार को सुबह युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को इटावा ग्वालियर हाईवे नगला गौर पर रख कर धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। परिवारी जनों और ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के दो दिन बाद भी अज्ञात हमलावरों का कोई सुराग न लगने व पुलिस की ढीली कार्यशैली के कारण मजबूरन शव रखकर जाम लगाया वही परिजनों द्वारा शव को एसएसपी आवास पर लेजाने की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। लगभग 3 घंटे हाईवे बाधित रहा। वही मौके पर जाकर परिजनों और ग्रामीणों को एसडीएम सदर सिद्धार्थ और सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने हमलावरों पर कड़ी कार्यवाही का भरोसा देकर परिजनों को समझाबुझाकर कर खुलवाया जाम। प्रदर्शन स्थल पर कई थानों की फोर्स समेत पीएसी और दमकल मौजूद रहे।
इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट