सहसवान। नगर के मोहल्ला अकबराबाद में एक भाजपा नेता पर मोहल्ले की एक सड़क न पड़ने देने का आरोप लगा स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा है। मंगलवार को तमाम स्थानीय लोग भाजपा नेता अनुज माहेश्वरी के आवास पर पहुचें और एक स्थानीय भाजपा नेता पर ही सड़क न डालने देने का आरोप लगाया।

जानकारी के मुताबिक अकबराबाद मोहल्ले की सड़क पिछले कई महीने से विवाद के चलते नहीं पड़ पा रही थी लेकिन स्थानीय लोगों के हंगामे के बाद सोमवार को तहसीलदार सहसवान व प्रभारी निरीक्षक सहसवान के हस्तक्षेप के बाद सड़क बननी शुरू हो गई लेकिन जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात ठेकेदार द्वारा मशीन वापिस ले जाने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा टूट पड़ा और एक भाजपा नेता पर आरोप लगा दिया कि भाजपा नेता ने अपने घर पर तो सड़क डलवा ली लेकिन

राजनीतिक रसूख के चलते आगे की सड़क नहीं बनने दी जिससे स्थानीय लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब भाजपा नेता की दखलंदाजी की चर्चा नगर भर में हो रही है कि सत्ता पक्ष के लोगों की जिम्मेदारी होती है, विकास कार्य कराना लेकिन यहां उसके ठीक उलट सत्ता पक्ष का एक नेता विकास में रोडा बन रहा है। इसी बीच तमाम नगर के लोग पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के कार्यालय पर पहुंचे और सड़क ना पढ़ने को लेकर पूरी जानकारी दी इसी बीच अनुज माहेश्वरी ने कहा कि मुझे स्थानीय लोगों द्वारा पता चला है ,मैं पूरे मामले की अधिकारियों से बात करके पता करता हूं और इसका निस्तारण करता हूं।