लखनऊ। 22 दिसम्बर 2024 भारतीय जनता पार्टी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मशताब्दी वर्ष है। इस अवसर पर प्रदेश भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बृज बहादुर ने बताया कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को भाजपा पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर अटल जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। बूथ स्तर पर पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों के साथ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर अटल जी की कविताओं का वाचन भी किया जाएगा। साथ ही अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता अटल जी की जयंती पर सुशासन यात्रा निकालेंगे। यात्रा के बाद चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार और माननीय नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की उपलब्धियों तथा लोककल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की चर्चा करेंगे। जिला स्तर पर अटल जी के जीवन और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण और योगदान पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्रिगण, पार्टी के पदाधिकारी, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य, महापौर, पार्षद, नगर पालिका के अध्यक्ष, नगर पंचायत के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अन्य प्रमुख नेता, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा