बदायूं :- भाजपा कार्यालय पर अटल जन्म शताब्दी समारोह की योजना बनाने के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती 25 दिसंबर को पार्टी पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में हर वर्ष मानती है। लेकिन इस बार श्रद्धेय अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है इस पर भाजपा अनेक कार्यक्रम आयोजित करेगी।
उन्होंने कहा 25 दिसंबर को सभी बूथों पर अटल स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जहां अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। प्रत्येक मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क

योजना के अंतर्गत निर्मित सड़क पर सुशासन यात्रा निकल जाएगी, यात्रा के बाद चौपाल लाकर अटल बिहारी वाजपेई की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि व योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों के क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी। 25 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर अटल जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इस मौके पर जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत, शैलेंद्र मोहन शर्मा, मनोज गुप्ता, पियूष माहेश्वरी, अनुज सक्सेना, गगन राठी, देवसिंह यादव, अजय तोमर, नीटू पाल, मयंक पाठक, संजीव पहलवान, निगमेश्वर मिश्रा, राकेश शाक्य सहित आदि लोग उपस्थित रहे।