दिनांक 21/12/2024 को युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के द्वारा युवा एकता गोष्ठी नगर पंचायत उसहैत कार्यालय पर की।

युवा एकता गोष्ठी के आयोजन मे नगर पंचायत उसहैत में प्रमुख उसहैत के विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें युवाओं के द्वारा नगर पंचायत उसहैत चेयरमैन नवाब हसन से प्रमुख चार मुद्दों पर विशेष मांग रखी गई।

1- उसहैत निरंतर सोत नदी पर कब्ज़ा होता जा रहा हैँ और नगर पंचायत उसहैत के माध्यम से कोई भी रोकधाम नहीं की जा रही हैँ मांग हैँ सोत नदी पर नवीन ना कब्ज़ा होने दिया जाये।

2- ब्रजवासी गौ रक्षक सेना के ज़िलाध्यक्ष विपिन राठौर ने मांग रखी की उसहैत मे खाटू श्याम बाबा के मंदिर के लिये जमीन आवंटित की जावे जिससे समाज के लोग उस जगह मंदिर का निर्माण कर सकें।

3- उसहैत स्थित बड़े कब्रिस्तान की बाउंड्री कराई जाये और एक कमरे का निर्माण कर उसमें कब्र ज़नाजे और सफाई आदि व्यवस्था के आवश्यकतानुसार व्यक्ति सुनिश्चित की जावे।

4- नगर उसहैत सैययद सहाब दरगाह मरम्मत और जीर्णोद्धार के साथ साफ सफाई की व्यवस्था, दरगाह के सामने रास्ते मे पेड़ कई वर्षो से टुटा पड़ा और थाना पुलिस, नगर पंचायत उसहैत के द्वारा दरगाह के समाने कबाड़ा डाला जाता और वाहन खडे जाते हैँ इस व्यवस्था को सूद्रण किया जावे।

उक्त चार मांगों को लेकर संगठन ने उसहैत नगर पंचायत चेयमैंन को जनहित ने पत्र सौंपा हैँ।

उसहैत चेयरमैंन ने उक्त चार मांगों निस्तारण करने का आश्वासन दिया और कहा जल्द से जल्द चारों मांगो को ध्यान मे रख चारों जनहित की मांगों कार्य किया जायेगा।

उक्त जनहित की मांगों का पत्र सौपते हुये ध्रुव देव गुप्ता ने कहा उसहैत में विकास कार्यों से वँचित है संगठन के माध्यम से बदायूं जनपद की प्रत्येक नगर पालिका प्रत्येक नगर पंचायत मे क्रमशः जनहित की मांगे रखी जाएंगी और जनहित कार्य कराएं जायेंगे और अगर जनहित के कार्यों को करने या कराने मे नगर पालिका या नगर पंचायत उदासीनता दिखाती हैँ तो अलाधिकारीयों से शिकायत की जायेगी अन्यथा उन नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के विरुद्ध विरोध का विगुल फूंका जायेगा जो सरकार द्वारा आवंटित धन का सदुपयोग नहीं कर रहे हैँ।

युवा मंच संगठन नगर कार्यकारिणी पदाधिकारी विकास बाल्मीकि खालिद अंसारी पुष्पेंद्र श्रीवास्तव सोहेल मंसूरी आकाश सैनी कृपाल शाक्य ने सभी को मैडल पहना कर दर्जनों युवाओं इस मुहीम से जड़कर उसहैत के विकास के लिये आगे रहने की अपील की।

युवाओं गोष्ठी अवसर पर पत्र सौपने वालों मे मेंबर नरेश गुप्ता सुरेश कुमार आले हसन हसरत हुसैन फारूखी धर्मपाल सिंह संतोष श्रीवास्तव विवेक शर्मा रिंकू दिवाकर विकास कुमार अमन सैनी जुनैद हासिम नूर मोहम्मद याजीन रवीश कुमार शोवी खान अब्दुल खालिद सलीम भाई आकाश समीर नफीस नाक्सिम आमिर साहिल गुप्ता जुनैद पठान अनस शहीद हुसैन विपिन राठौर विपनेश मोहम्मद सागर आदिल अल्वी मोनिस मोनू गौतम राहुल कुमार सोहिल अंकित मौर्य रजत कुमार अनिकेत अर्जुन जितेंद्र रजत देवेंद्र मोनू आदित्य कमर खान अनुज बीरेंद्र हर्षित उदित ओम कुमार सरवन रणजीत पुष्पराज आदि दर्ज़नों युवाओं साथी उपस्थित रहे है।