बहादुर और साहसी बच्चे ही फहराते हैं विजयी पताका
बदायूं : उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगरौरा में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। सुंदर गेट, रंगोली बनाई। गाइड में झलकारी बाई कंपनी और स्काउट में अब्दुल कलाम टोली सर्वश्रेष्ठ रही।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष दुष्यंत रघुवंशी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि बच्चे हिम्मत न हारें। बहादुर और साहसी बच्चे ही विजयी पताका फहराते हैं। बुलंदी का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा राष्ट्रभक्ति, गुरुभक्ति और ईश्वरभक्ति कर अथाह ऊर्जा के स्रोत बनें। पूर्व प्रधान सत्येंद्र पाल सिंह ने विजयी दल-कंपनियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय को साउंड सिस्टम देने की घोषणा की।
गाइड वर्ग में झलकारी बाई कंपनी प्रथम, कल्पना चावला कंपनी द्वितीय, मैरी कॉम कंपनी तृतीय रही।
स्काउट वर्ग में एपीजे अब्दुल कलाम टोली प्रथम, डा. भीमराव अंबेडकर टोली द्वितीय और गुरु रविंद्र नाथ टैगोर टोली तृतीय रही। जबकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महाराणा प्रताप, बीरबल साहनी टोली और सावित्रीबाई, मां दुर्गा और बछेंद्री पाल कंपनी को सांत्वना पुरस्कार मिला।
प्रेमानंद, आशीष गुप्ता, और ओम शंकर निर्णायक रहे।
प्रधानाध्यापक सचिन सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, अनुपम यादव, अरुण अग्निहोत्री, मोहित शर्मा, चिंटू यादव, रोहित, अवनेश, मान सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा