बदायूं। नेशनल हाईवे किनारे कछला स्थित जी बी पंत डिग्री कॉलेज के सामने चार झोपड़ियों में लगी आग । जी. बी. पंत डिग्री कॉलेज के समस्त स्टाफ ने जान की बाजी लगा कर झोपड़ियो में मौजूद बच्चे, पालतू जानवरो को निकाल लिया फ़िर भी समान जलकर राख हो गये। लोगो का कहना है कि कॉलेज के स्टाफ की वजह से बच्चो की जान बच पाई और झोपड़ी ने समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया
झोपड़ी स्वामी ओमकार ने बताया लाखो रुपयों का नुकसान हुआ है
एक झोपडी के अंदर गैस सिलिंडर की अफवाह से हाईबे पर अफरा- तफरी मच गई
मौके पर यूपी डायल 112 बन पहुची ओर आग बुझाने में मदद की। फायर बिग्रेड की गाड़ी करीब 1 घंटे के बाद पहुंच पाई तब तक सब आग बुझ चुकी ।।
फायर बिग्रेड देरी से पहुचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई