दहगवां। विकास खंड के पी एल एम पब्लिक स्कूल दादरां में यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान हुआ प्रतियोगिता में चारों श्रेणी के सभी विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट एवं विशेष पुरस्कार साथ ही उत्तीर्ण सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये , प्रथम पुरस्कार दीपक यादव, द्वितीय किशन यादव , तृतीय सोहिल साथ में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक ने मुख्यअतिथि मयंक गुप्ता को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यदुवंशी कल्याण

ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणेश यादव पहुंचे जहां पर कार्यक्रम के संयोजक कृष्णा यादव, संदीप कुमार यादव, ई0उतम , सुमित सोशल एक्टिविस्ट एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में आए हुए लोगो ने भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि मयंक गुप्ता ने मंच से कहा की यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट समाज हित के लिए सदैव हमेशा तत्पर हूं और ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य समाज हित में सदैव काम करे समाज को इस तरह से जागरूक करना है कि यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट का केवल एक उद्देश्य है कोई भी बच्चा शिक्षा के पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे।
इस मौके पर रामनिवास, डीके यादव, सतेन्द्र यादव,सेखर यादव पुष्पेन्द्र कुमार, योगेंद्र सिंह, जयप्रकाश, सत्यवीर सिंह समस्त स्कूल स्टाफ एवं ग्रामवासी मौजूद।

रिपोर्टर हरवेश यादव