सहसबान-छात्र के परिजनों का आरोप पुरानी रंजिश को लेकर छात्र को इतना पीटा गया कि उसके कपड़े खून में रंग गए बता दे।फहीम अहमद,पुत्र इदरीस अहमद, मोहल्ला चाहशरी निवासी का बेटा अनीस अहमद, 16 वर्ष अल हाफिज स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र है, वह अपनी क्लास में बैठा हुआ था क्लास के अन्य बच्चे खेल रहे थे।तभी क्लास में टीचर पहुंच गए, परिजनों का
आरोप है, कि बेवजह उन्होंने बेटे को उठाकर पीटना शुरू कर दिया वहीं परिजनों का आरोप है, टीचर हमारे बेटे से कुछ रंजिश भी रखते थे, जिसको लेकर उसको इतना पीटा गया कि उसके नाक से खून बहने लगा जिसको लेकर छात्र ने खून में लथपथ घर पहुंच कर अपने स्वजनों को घटनाक्रम के बारे में बताया जिसको लेकर स्वजन छात्र को कोतवाली लेकर पहुंचे जहां अध्यापक के खिलाफ शिकायती पत्र देकर स्वजनों ने कार्रवाई की मांग की है।