कुंवर गांव संवाददाता तेजेंदर सागर

कुंवरगांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में मच्छरदानी के नाम पर गांव में तैनात आशाओं द्वारा लाभार्थियों से अबैध बसूली की जा रही है जिससे गांव वालों में रोष प्रकट है
ऐसा ही मामला सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव भटौली का सामने आया है जहां स्वास्थ विभाग की तरफ से गांव में वितरण होने के लिए लगभग नौ सौ मच्छरदानी भेजी गई है । जहां बुधवार को आशा के द्वारा मच्छरदानी वितरण की जा रही थी। जहां गांव वालों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आशा के द्वारा मानकों को दरकिनार करते हुए लाभार्थियों से दस रुपए से लेकर बीस रुपए तक वसूले जा रहे हैं और जहां परिवार में सदस्यों के अनुसार भी मच्छरदानी का वितरण नहीं किया जा रहा है । जिससे गांव वालों में रोष प्रकट है । गांव वालों ने डीएम साहब से जांच कराने की मांग की है ।

इस संबंध में घटपुरी सीएचसी प्रभारी नरेन्द्र पटेल का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत है तो जांच कराकर संवधित आशा के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी ।