ईवीएम एवं वीवीपैट पूर्ण रूप से सुरक्षित
बदायूँः 19 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा गुरुवार को जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण
किया गया। ई0वी0एम0 व वीवीपैट वेयर हाउस के आंतरिक निरीक्षण के समय डी0ई0ओ0 ने गोदाम के दरवाजों की सीलों को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवाकर खुलवाई
गयीं। वेयरहाउस में सुरक्षित एवं भण्डारित इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ई0वी0एम0) तथा वोटर वेरिफियवल पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट) का गहनता से निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
सी0सी0टी0वी0 कैमरों की क्रियाशीलता को परखा और सी0सी0टी0वी0 कैमरों की रिकार्डिंग को रेण्डम रूप में चेक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की ई0वी0एम0 व वीवीपैट वेयर हाउस में भण्डारित
ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट मशीने पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं और इनकी सुरक्षा हेतु दोनों वेयर हाउस में 24 घंटे पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात रहता है। वेयर हाउस के आंतरिक निरीक्षण दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि
वेयर हाउस में संरक्षित की गयी ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था तथा रखरखाव की व्यवस्थाओं से पूर्ण संतुष्ट दिखें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई0वी0एम0 व वीवीपैट वेयर हाउस की छत का भी निरीक्षण करते
हुए वहां जमी घास को हटाने के लिए कहा तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा।
वेयर हाउस के निरीक्षण के समयए0डी0एम0 (एफ0/आर0) वैभव शर्मा, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी
रामकिशोर, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नेकपाल कश्यप, जिला महासचिव बहुजन समाज पार्टी मनोज कश्यप, कार्यालय प्रभारी समाजवादी पार्टी आकाश गौतम, जिला सचिव इण्डियन नेशनल कांग्रेस अरविन्द राठौर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के रूप में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह