बदायूं।दिनांक 20/12/2024 को 33/11 केoवीo विद्युत उपकेंद्र मीरा जी की चौकी पर 10 एमo वीo एo पावर स्थापित किया जाएगा जिस कारण विद्युत उपकेंद्र मीरा जी चौकी से निर्गत पोषको संबंधित क्षेत्र कबूलपुरा ,गौटिया ,तहसील, मढ़ई चौक, कोतवाली, घंटाघर, संगीता चौक, पथीक चौक, प्रोफेसर कॉलनी पक्काताल, श्याम नगर, विजयनगर, इंद्रापुरम, सिरसा रोड , सोथा मोहल्ला, पांच पाकड़, जामा मस्जिद, मीरा जी चौकी बजरंग नगर, टिकट गंज, मुल्क राज कॉलोनी, छोटे सरकार, कादरी कलोनी आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति समय प्रातः 10:00बजे से रात्रि 9: 00बजे तक बंद रहेगी। उपभोक्ताओं को आसुविधा के लिए खेद है तथा सहयोग के लिए अनुरोध है।