Oplus_131072

एक करोड़ आठ लाख पचास हज़ार लीटर (10850000) दूध बनाने की सामग्री बुलंदशहर के सिर्फ एक कारोबारी अजय अग्रवाल के यहाँ बरामद हुई है।

बुलंदशहर के अग्रवाल ट्रेडर्स के अजय अग्रवाल की फैक्ट्री से 21700 Kg केमिकल बरामद हुआ है और एक किलो केमिकल से 500 लीटर दूध तैयार किया जा सकता है।

कल्पना के बाहर है इस एक शहर में कितने ऐसे कारोबारी बैठे हैं जब देश भर में कोई दो हज़ार शहर हैं। ये केमिकल चीन से आता है और हमारे देश के लोगों की नसों में कैंसर बनकर दौड़ रहा है।

रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा