विद्या भारती के विद्यालयों में होता है शिशुओं का सर्वांगीण विकास – डॉ उमा सिंह गौर
शारीरिक कार्यक्रमों से होता है शिशुओं का मानसिक एवं बौद्धिक विकास- डॉ उमा सिंह गौर
नन्हे मुन्ने शिशुओं के शारीरिक कार्यक्रम देखकर दर्शक हुए रोमांचित
बदायूं। मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के शिशुओं के द्वारा शारीरिक कार्यक्रम शिशु नगरी प्रस्तुत किया गया। शारीरिक कार्यक्रम देखकर आगंतुक अतिथि एवं अभिभावक गण रोमांचित हो गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि डॉ. उमा सिंह गौर, अध्यक्ष डॉक्टर सरला चक्रवर्ती (गिंदो देवी महिला महाविद्यालय )द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं विशिष्ट अतिथि अनुपम वैश्य तथा प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार द्वारा पुष्पार्चन कर किया गया।
इस मौके पर कक्षा अरुण से लेकर कक्षा द्वितीय तक के नन्हे मुन्ने शिशुओं ने कुर्सी दौड़, गिलास दौड़, मेंढक कूद, बोरी दौड़, रस्सा कसी, लेमन रेस, ट्रैफिक लाइट, रुमाल झपट्टा, एक्शन वर्ड, पिकअप बॉल, कैचिंग बॉल, किस में कितना है दम?, टमाटर बड़े मजेदार एवं पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण जैसे शारीरिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को रोमांचित कर दिया।
मुख्य अतिथि डॉ उमा सिंह गौर ने कहा- विद्या भारती के विद्यालयों में शिशुओं का नैतिक, आध्यात्मिक, मानसिक, एवं शारीरिक विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से ओत प्रोत शिक्षा प्रदान की जाती है।
शारीरिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिशुओं के अंदर ध्यान एवं मानसिक विकास पर विशेष बल दिया जाता है। अध्यक्ष डॉक्टर सरला चक्रवर्ती ने कहा- नन्हे मुन्ने शिशुओं के शारीरिक कार्यक्रम बहुत ही प्रभावशाली एवं रोमांचित करने वाले हैं।
अतिथि परिचय प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने तथा कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार गोला ने किया।
इस मौके पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, राजेश कुमार शर्मा, दीक्षा गोस्वामी, रुचि महेश्वरी, ज्योति वाला, श्रुति वैश्य, कंचन राठौर, वर्षा यादव, शैलजा सिंह, रुचि चौहान, आकाशी सैनी, शैलेंद्र सिंह, अशोक कुमार, अनुज पटेल, राजीव गंगवार एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।