दहगवां: थाना जरीफनगर बदायूं मेरठ के हाईवे एक ट्रक चालक (चन्द्रपाल पुत्र बच्चन सिंह निवासी डमनपुरी थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत) जो जनपद बदायूँ की तरफ जनपद गन्नौर (संभल) की ओर से अपने ट्रैक संख्या H R 58D4685 से आ रहा था तथा मुख्य सड़क मार्ग पर थाना जरीफ नगर से पहले शिव शंकर ढाबे के पास ट्रक रोककर सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन द्वारा सड़क दुर्घटना में उपरोक्त ट्रक वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुँचे थाना अध्यक्ष रविकरन सिंह ने द्वारा ट्रक चालक के परिजनों को जरिये दूरभाष अवगत करा दिया गया है। पंचयातनामा व पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

रिपोर्टर हरवेश यादव