Oplus_131072

भिवाड़ी। राजकीय कन्या महाविद्यालय, भिवाड़ी ने स्पंदन 2024 वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बीएमए सभागार में किया। यह कार्यक्रम भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) के सौजन्य एवं अन्य प्रायोजकों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती राजकुमारी आर्य एवं अरविंद कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी जसवीर सिंह राणा अध्यक्ष बीएमए, विशिष्ट अतिथि जी एल स्वामी सेक्रेटरी बी एम ए , सुरेंद्र सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष, नरेश कुमार गोयल कोषाध्यक्ष सम्मानित अतिथि गण हरिराम शर्मा, नितिन गोयल, अरुण त्यागी, अनुपम शुक्ला, बी शर्मा, संतलाल, पीसी राय, गोविंद चांदना का स्वागत प्राचार्य डॉ रश्मि पारीक द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, जयपुर के आयुक्त ओमप्रकाश बैरवा का विशेष संदेश प्राचार्य द्वारा छात्राओं और उपस्थित जनसमूह को पढ़कर सुनाया गया। तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सत्र 2024-25 की महाविद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि जसबीर सिंह राणा ने अपने उद्बोधन में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा की इस प्रकार के आयोजन भी छात्राओं को बहुत प्रोत्साहित करते हैं । छात्राओं को समाज में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। सुरेंद्र चौहान पूर्व बी एम ए अध्यक्ष ने कहा कि जब एक लड़की शिक्षित होती है तो वह अपने पूरे परिवार को शिक्षित करती है। हरिराम शर्मा ने भी छात्राओ के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए।
सत्र 2024-25 के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं में विजेता रही छात्राओं को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। उद्घाटन सत्र का समापन प्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।
उद्घाटन सत्र के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। मंच संचालन बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा अमृता तिवारी एवं मोहिनी चौहान द्वारा किया गया। स्वागत गीत “शुभ दिन आयो रे” पर छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं जिसमें राजस्थानी लोक नृत्य, बॉलीवुड गीतों पर नृत्य,प्रेरक नाटक जिसमें छात्राओं को “कभी गिव अप न करने” का संदेश दिया गया।
देशभक्ति गीत”जय हो” से कार्यक्रम का समापन हुआ। प्राचार्य ने सभी अतिथि गणों , शिक्षक गण, अभिभावक गण, छात्राओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य डॉ. प्रियंका सिंह, राजकुमारी आर्य, मनीषा कुमारी, अरविंद कुमार, विक्रम सिंह, वसीम खान और होमगार्ड मुनेष कुमार एवं रामचंद्र उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा