Etah: Police arrested a miscreant of 15 thousand who was absconding in disguise
एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देश पर एसओजी टीम औऱ एटा पुलिस ने कि बड़ी कार्यवाही। बता दे इन शातिर बदमाशों ने सन 2000 में 21 बर्ष पूर्व पीतल नगरी जलेसर से लाखों की कीमत की 3 हजार किलोग्राम के घुघरू,घँटे की चोरी की घटना को अंजाम दिया था ,एटा के तत्कालीन एसएसपी ने इस शातिर वांछित आरोपी दीपक चतुर्वेदी पर 15 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। ,इस शातिर अपराधी पर 15 हजार का इनाम घोशित होने के बाद, ये अलग अलग शहरों में भेष बदलकर ठेला खोमचा लगाकर रह रहा था,एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह ने 15 हजार रुपये का इनाम एसओजी प्रभारी अनुज चौहान व टीम के सदस्यों को नगद इनाम दिया।
एक महीने के अथक प्रयास से एसओजी प्रभारी को मुखविर की सूचना पर मिली बड़ी कामयाबी,21 साल से फरार आरोपी उत्तरप्रदेश के कई जिलों में भेष बदलकर रहते हुए मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में चाट का ठेला लगा रहा था ये शातिर अपराधी,शातिर अपराधी दीपक चतुर्वेदी पुत्र कवींद्र नाथ, जैन मंदिर वाली गली हाथरस का पैतृक निवासी बताया जा रहा है।
रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा,09045501111