एंटी करप्शन टीम ने दबोचा, पॉवर कारपोरेशन में संविदा पर है तैनात

बदायूं: बदायूं में एंटी करप्शन टीम ने पावर कॉर्पोरेशन में तैनात एक संविदा कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पर बिजली चोरी के मुकदमे से बचाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग करने का आरोप है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के खेड़ा नवादा निवासी हफीजुल ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की कि बिजली चेकिंग टीम के सदस्य अमित सागर ने उसके घर मीटर चेक करने के दौरान यह आरोप लगाया कि मीटर में बिजली चोरी पकड़ी गई है और वह लाखों रुपए का जुर्माना लगवाएगा। इसके बाद आरोपी ने मामले को रफा-दफा करने और जुर्माने से बचाने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया। आरोपी को 10 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी अमित सागर पावर कॉर्पोरेशन में संविदा कर्मचारी के रूप में टेस्टिंग लैब में काम करता है, जो उसावां रोड स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय परिसर में स्थित है। हफीजुल ने एंटी करप्शन टीम को आरोपी की मांग से जुड़े साक्ष्य भी सौंपे थे, जिनके आधार पर कार्रवाई की गई। सीओ एंटी करप्शन बरेली यशपाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और ट्रैपिंग के दौरान आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह