UP: 64 districts freed from corona curfew, now restrictions are applicable only in these 11 districts

COVID की अब दूसरी लहर हल्की होती जा रही है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के अब 64 जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं. इन जिलों में CORONA के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम हो गई है. प्रदेश में अब LUCKNOW समेत सिर्फ 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

यूपी में अभी भी राजधानी लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद, बरेली, झांसी, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर और बुलंदशहर में CORONA CURFEW लागू है. इन सभी जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से ज्यादा है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार को corona virus संक्रमण से 179 और मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 1,317 नये मामले सामने आये हैं. 24 घंटे के भीतर 5,625 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक राज्य में 16,39,572 मरीज संक्रमण मुक्त होकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक CORONA संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 20,672 पहुंच गई है जबकि 1,317 नये मामले आने से अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,92,709 पहुंच गया है.

दरसल मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य के सभी जिलों में मिलने वाले मरीजों की संख्या 100 से नीचे रही जिनमें गौतमबुद्ध नगर में 68, लखीमपुर खीरी में 61, वाराणसी में 59, लखनऊ में 54 और मुजफ्फरनगर में 53 नये मरीज मिले जबकि इसी अवधि में लखनऊ में 28, लखीमपुर खीरी में 19 और गोरखपुर में 13 और मरीजों की मौत हो गई.

By Monika