बीजेपी के विप सदस्य विजय बहादुर पाठक और दिनेश गौतम ने प्रदेश में यहां वहां लगी अवैध होर्डिंग्स के मामले पर नोटिस देकर चर्चा की मांग की।विधान परिषद के प्रमुख सचिव को नियम 110 के तहत नोटिस भेजा।।। पत्र में नगर निकायों द्वारा की जा रही अनदेखी का भी जिक्र।नोटिस में लखनऊ महानगर में लगी अवैध होर्डिंग्स का भी उल्लेख।

रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा