13 कुश्ती बराबरी पर छूटी
महिला पहलवानो ने भी जोर आजमाइश कर दम दिखाया
दहगवां । नगर में चल रहे माधव किसान मेला नुमाइश व् दंगल के तीसरे और आखिरी दिन दूर दराज से आये पहलवानो ने जोर अजमाइश कर 33 कुश्तिया मारकर मेले का नाम रोशन किया।
मेला मालिक मयंक गुप्ता ने पहलवानो के हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया और जीते हुए पहलवानो को इनाम देकर हौसला अफजाई किया।
महिला पहलवान आरती छतारी ने अर्जुन सेमरी और प्रशांत अलीगढ ने छोटा गदरिया गंगिरी को जोरदार पटखनी दी।
अखिलेश अतरासी ने रमेश मई को और गोविन्द दहगवां ने करन कूड़ई हार का मुँह दिखाया।
इसक बाद पवन उमरा ने कृष्णा सिमरई को और नवनीत जिजोड़ा ने बंटी रसूलपुर घुल चटा दी।
सबसे महंगी कुश्ती 11000 हजार रूपये की बॉबी नोएडा और अजीत हाथरस के बीच रही जिसमे अजीत ने बॉबी की परिजत किया।
इसी तरह दंगल में दूसरे दिन 33 कुश्तियां हुई जहाँ सैकड़ो की तादात में दर्शको को पुरष्कार देकर हौसला अफजाई किया इस अवसर पर नरेश चंद्र गुप्ता , मेला मालिक मयंक गुप्ता, युवा भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता, सिविल जज केशब कुमार गुप्ता मध्यप्रदेश, ललतेश शाक्य, दर्शन कश्यप, एमडी उमरसैफी ,कंपाद राणा।
रिपोर्टर हरवेश यादव