11 कुश्ती बराबरी पर छूटी
दहगवां । नगर में चल रहे माधव किसान मेला नुमाइश व् दंगल के दूसरे दिन दूर दराज से आये पहलवानो ने जोर अजमाइश कर 32 कुश्तिया मारकर मेले का नाम रोशन किया।
मेला मालिक मयंक गुप्ता एवं विश्वजीत गुप्ता ने पहलवानो के हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया
महिला बाल पहलवान आरती ने ने अमृत धभारसी और योगेश हीरापुर ने चाहत आगरा को जोरदार पटखनी दी
सचिन उमरा ने कृष्णा काशीपुर को और अंजू जिजोड़ा ने मनोज दहगवां हार का मुँह दिखाया
इसके बाद सुमित अतरौसी ने पंकज अजीजपुर को और अनुज जिजोड़ा ने नौसाद गुन्नौर ने घुल चटा दी।
आसिफ दिल्ली और अजीत हाथरस के बीच सबसे महगी और काटे की टक्कर की रही जो की बराबरी पर छूटी।
इसी तरह दंगल में दूसरे दिन 32 कुश्तियां हुई जहाँ सैकड़ो की तादात में दर्शको को पुरष्कार देकर हौसला अफजाई किया नरेश चंद्र गुप्ता, मयंक गुप्ता, विश्वजीत गुप्ता ।
रिपोर्टर हरवेश यादव