Chitrakoot: Priyanka Gandhi’s letter going from village to village

उप्र कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह: 10 लाख दवाओं की किट और गांव-गांव सेनेजाइजेशन गांव-गांव जा रहा प्रियंका गांधी का पत्र दरसल कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कांग्रेस जनता की सेवा के लिए सेवा सत्याग्रह शुरू किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में 10 लाख दवाओं की किट भेजी हैं। जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री संजय तिवारी ने बताया कि दवाओं की पहली Crepe जिलों के लिए रवाना भी कर दी।

गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते बुखार तक की दवाओं की भारी किल्लत है। कांग्रेस द्वारा बांटी जाने वाली होम आइसोलेशन कोरोना उपचार किट से लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही श्री तिवारी ने बताया कि इस किट में होम आइसोलेशन कोरोना उपचार किट में छः दवाओं के पत्ते हैं। हर दवा के इस्तेमाल करने के निर्देश भी किट पर लिखे हैं। कांग्रेस अपने ब्लॉक अध्यक्षों के जरिये चिकित्सकों के परामर्श पर यह किट वितरित करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं सेवा सत्याग्रह अभियान के तहत गांवों को सेनेजाइजेशन भी किया जाना है। सेनेटाइजर की 18 हज़ार लीटर की पहली खेप जो लखनऊ लखनऊ पहुंच चुकी है उसे विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पंचायत चुनावों में जीते हुए प्रतिनिधियों से पत्र के जरिये संवाद कर रहीं हैं। इसके पहले प्रधानों को नए साल महासचिव ने कार्ड भेजकर शुभकामनाएं दी थीं।

जिला अध्यक्ष चित्रकूट श्री कुशल सिंह पटेल के अनुसार प्रियंका गांधी ने पंचायत प्रतिनिधियों को भेजे गए खत में जीत की बधाई के साथ कोरोना महामारी में सहयोग करने की अपील की है। श्री पटेल ने बताया कि इसी के तहत आज 2 ब्लॉकों में जिसमें मऊ ब्लाक के डोडिया माफी गांव के प्रधान के घर जाकर कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी का पत्र प्रधान श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव को तथा बरगढ़ ग्राम प्रधान श्री शैलेश शुक्ला को उनके घर जाकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी चित्रकूट के हाथों दिया गया इसी क्रम में रामनगर ब्लॉक में पांच न्याय पंचायतों मेडिकल किट एवं प्रधान तथा बीडीसी के लिए श्रीमती प्रियंका गांधी जी का पत्र सौंपा गया जिसके तहत रामनगर ब्लॉक घुनवा ग्राम के क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री देशराज को दिया गया वहीं जिले के उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना पांडे ने बताया कि
प्रियंका गांधी ने अपनी पत्र में लिखा है कि यह स्पष्ट हो चुका है कि सरकार की अधिकतम चिंता लोगों की जिंदगी बचाने में नहीं है बल्कि एक नेता की छवि बचाने में हैं।

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा है कि हमारे लिये दुर्भाग्य की बात है कि सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता देश होने के बावजूद देश में वैक्सीन की कमी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इंसानियत का यह तकाज़ा है कि राजनीतिक मतभेद से ऊपर उठकर हम सबकी मदद करें। पूरे सूबे के नव निर्वाचित प्रधानों, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों को महासचिव प्रियंका गांधी का खत कांग्रेसी गांव-गांव पहुँचाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा के साथ-साथ महासचिव प्रियंका गांधी ने गंवई राजनीति के धुरंधरों से अपनी पाती के जरिये संवाद कर रही हैं। इस कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में सर्व श्री रंजना बराती लाल पांडे केके शुक्ला विजय मणि त्रिपाठी कमल प्रजापति पवन रजक श्रीमती कृष्णा कोल लीलावती राजकुमार कोल दिलावर सिंह पवन पांडे ब्लॉक अध्यक्ष प्रभाकर द्विवेदी शेख सरोवर ब्लॉक अध्यक्ष शिव शंकर खंगार भगवानदीन समदरिया रंगनाथ मिश्रा गणेश प्रसाद रामदयाल जगजीवन पाठक रोहित श्रीवास मोहन विश्वकर्मा रतन द्विवेदी केस कोल उपस्थित प्रकाश दीनदयाल विजय सूरज प्रमुख रूप से उपस्थित थे

जिला संवाददाता ओम प्रकाश की खास रिपोर्ट
मोबाइल नंबर 630 6860370

By Monika

Osvežuje, ne otravuje: Jak vyměnit osvěžovač vzduchu v obchodě, aby Ohen z bobulí ve vašem těle: Životní zvony sváru: šest pocitů, které křičí, že
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini