Oplus_131072

सहसबान- मंदिर जाने से पहले पूजा अर्चना करने वाले लोगों को गुजरना पड़ता है, गंदे पानी से सहसवान नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर में माता रानी के मंदिर पर जाने वाला मार्ग काफी वर्षों से टूटा हुआ पड़ा है, जिसके कारण लोगों के घरों का गंदा पानी बीच रास्ते में भर जाता है, जिसके कारण मंदिर पर जाने आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं कुछ लोग मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए जाते वक्त चिकनी मिट्टी होने के कारण से इस गंदे पानी में फिसल कर गिर जाते हैं, नगर पालिका की अनदेखी के कारण इस राजमार्ग का निर्माण काफी वर्षों से नहीं हो सका है, वहीं सड़क निर्माण को लेकर सभासद का कहना है, कि कई बार नगर पालिका को लिखित में निर्माण करने को लेकर शिकायती पत्र दिया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी इस राजमार्ग का निर्माण नहीं कराया जाता है। जिसको लेकर पूजा अर्चना करने वाले लोगों में रोष व्यक्त है।