लखनऊ। रात्रि में थाना आलमबाग को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से आलमबाग बस स्टेंड पर बम होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस एवं बम निरोधक दस्ता (BDS)की संयुक्त टीम द्वारा आलमबाग बस स्टेंड परिसर व उसके आस पास संदिग्ध वस्तुओं आदि की गहनता के साथ चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। आलमबाग बस स्टेंड पर बम होने की सूचना झूठी/भ्रामक पायी गई है । इस प्रकार की झूठी/भ्रामक सूचना देने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर की जांच कर उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा