बदायूँ। डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनॉक -06-12-2024 को 06 दिसम्बर,भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस एवं जुमा नमाज़ के दृष्टिगत अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अरुण श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर

श्रीवास्तव द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में भ्रमण कर शुक्रवार/जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया है। सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र भ्रमणशील रहकर संवेदनशील स्थानो पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से सतत रूप से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

Jak mohou mořské řasy prospívat vašemu zdraví: 10
<