भिवाड़ी। भिवाड़ी के यूआईटी थानांतर्गत पहाड़ से गिरने से एक व्यक्ति की मौत। यूआईटी थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि बाबा मोहन राम काली खोली धाम पर दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की पहाड़ से नीचे गिरने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची यूआईटी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मौर्ची में रखवा दिया। पहाड़ से पैर फिसल कर नीचे गिरने से व्यक्ति की मौत होने की संभावना जताई जा रही है। मृतक के शरीर पर गिरने से कई जगह चोट के निशान लगे हैं वहीं दोनों पैर भी टूट गए हैं। सर में भी गंभीर चोट लगी है पहाड़ के ऊपर से गिरने से पूरे शरीर पर घास फूस और झाड़ियां भी चिपकी हुई है।
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की शिनाख्त मे भिवाड़ी पुलिस जुटी हुई है।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा