उसहैत । फर्जी एवं कूट रचित कागजात के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले शिक्षा मित्र को पुलिस ने दर्ज मुकदमा की विवेचना के बाद दोषी करार देते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जो चर्चा का विषय बना हुआ है नवागत थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि शिक्षा मित्र नवी जान निवासी वार्ड नं 10 वर्तमान में त्रिलोक पुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात था।जिसकी शिकायत वार्ड नंबर 8 निवासी शबाव मियां ने कोर्ट में दर्ज कराई थी और कोर्ट के आदेश पर 11 दिसंबर 2023 को मुकदमा थाना उसहैत में दर्ज हुआ था और विवेचना तत्कालीन क्राइम इंस्पेक्टर हरवीर सिंह द्वारा की गई थी।विवेचक ने जांच में की गई शिकायत में जन्मतिथि में 17 वर्ष का अंतर करके विभाग के साथ धोखाधड़ी करना और कूट रचित कागजात से नौकरी करना सही पाया।और जांच रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी।उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर शिक्षा मित्र नवीजान को धारा 420,467,468 आदि में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है साथ ही रिपोर्ट विभाग को भेज दी गयी है।

रिपोर्टर रामू सिंह