संभल। यूपी के जनपद सम्भल में 24 नंबर नवंबर को पब्लिक और पुलिस के बीच हुए बवाल के बाद तीसरे जुमे को भी नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है,शहर की शाही जामा मस्जिद में सुरक्षा के हिसाब से आर आर
एफ और पीएसी तथा स्थानीय पुलिस को एहतियात के तौर पर लगाया गया था, पुलिस सुबह से ही सुरक्षा में तैनात थी, ऐसे में नमाजी धीरे-धीरे करके शहर की शाही जामा मस्जिद में पहुंचना शुरू हुए हैं और उसके बाद
पुरखुलूस माहौल में नमाज अदा करने के बाद शहर की शाही जामा मस्जिद से बाहर अपने-अपने घरों को चले गए हैं, ड्रोन कैमरे से एहतियात के तौर पर निगरानी रखी जा रही थी, बता दें कि आज 6 दिसंबर बाबरी मस्जिद
राम जन्मभूमि और शहर की शाही जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस दो दिन से तैयारी कर रही थी, इसका असर भी देखने को मिला सभी नमाजी जुम्मे की नमाज अदा करके शांतिपूर्वक अपने-अपने घरों
को चले गए हैं, डीएम राजेंद्र पेंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई फोर्स के साथ भ्रमण करते रहे हैं, याद रहे 24 नंबर को बवाल के दौरान पांच युवकों की जान भी चली गई थी उसके बाद पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट