उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री से डीएनए जांच कराने को कहा है। बोले संत, योगी और भगवा पहनने के बाद मुख्यमंत्री को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। अखिलेश यादव मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर आए थे। उन्होंने कहा कि वह संभल जरूर जाएंगे और पीड़ितों की मदद भी करेंगे। चीन को उन्होंने बहुत ताकतवर देश बताया। बोले इसलिए बीजेपी वालों को बोलने की हिम्मत नहीं पड़ती है।‌

उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे के सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डीएनए वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुगल शासक, बांग्लादेश और संभल में हुई घटना को लेकर बताया था कि सभी का डीएनए एक है। इसी बात पर अखिलेश यादव पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री साइंस और बायोलॉजी कितना जानते हैं? लेकिन एक निवेदन है कि वह बार-बार डीएनए की बात न करें।

रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा