गोरखपुर । उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के दिशा निर्देश के तहत विद्युत उपकेंद्र भटहट में एक मुफ्त समाधान योजना के तहत आम उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए भटहट बाजार में विशाल रैली निकाली गई ।
साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे ओटीएस के विषय में भी जानकारी दी जा रही थी।
एक मुफ्त जमा समाधान योजना के तहत 15 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। जिसमें सितंबर तक बकाए का 30% जमा कर रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, और जितने भी सर्च चार्ज होंगे वह पहले योजना के तहत संपूर्ण रूप से माफ होगा ।
द्वितीय और तृतीय में छूट का रेशीयो कम होता जाएगा ।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम मोहद्दीपुर गोरखपुर हर्ष राज रस्तोगी ने बताया आम उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है।
जिससे लोग इस योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया विद्युत बिलों का समाधान करा लें।
इस रैली में राम इकबाल प्रसाद एसडीओ भटहट अजय सिंह अवर अभियंता अजीत अस्थाना अवर अभियंता तथा साथ ही समस्त मीटर रीडर और संविदा लाइनमैन तख्ती हाथ में लिए रैली के शक्ल में भटहट कस्बे में लोगों को जागरुक करते रहे। इससे आम लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही थी।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा