बदायूँ l विकेंद्र शर्मा के अथक प्रयासों के बाद बदायूं शहर में पहली बार घायल और चलने फिरने में असमर्थ पशुओं के लिए खुलेगा आश्रय केंद्र।
पशु प्रेमी विकेद्र शर्मा कई सालों से निरंतर पशुओं कि सेवा में लगे हुए हैं, वो शहर में कहीं भी कोई जख्मी पशु देखते हैं तो तुरंत उसके उपचार के लिए लग जाते हैं। आजतक लगभग 250 पशुओं का इलाज वो अपने द्वारा करा चुके हैं।
इसी क्रम में आज उनके घर पर लगभग 20 से 25 कुत्ते बने रहते हैं। इन जख्मी पशुओं को रखने की समस्या को लेकर उन्होंने शिव पुरम गली नंबर 5 में एक 150 गज का प्लॉट किराए पर लेकर अपने परिचितों की मदद से उस पर एक आश्रय केंद्र का निर्माण शुरू करा दिया है। पशुओं के प्रति इसी सेवा भाव को लेकर उन्होंने अपनी एक संस्था ” मदद – एक कारवां” का पंजीकरण भी करा लिया है। उनके इस काम में अभी तक किसी नेता या सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला है। उन्हें उम्मीद है कि आज नहीं तो कल सभी उनके इस काम में मदद के लिए आगे आएंगे ।
सभी पशु प्रेमियों से आग्रह है कृपया इन बेजुवानों के लिए थोड़ा थोड़ा सहयोग जरूर करें।