दहेज प्रथा की शिकार होती है गरीब बेटियों
दहगवां : नगर पंचायत में चल रहे माधव किसान मेला में वुधवार को हार्ष कलाकार शिव सिंह द्वारा बहू बटियों पर हो रहे दहेज के प्रति अत्याचार, नाटक द्वारा महिलाएं पुरुष को किया जागरूक , कलाकारों द्वारा नाटक में दिखाया गया की माता-पिता अपनी बेटियों को दूसरे घर भेजते हैं, उनके मन में यह विचार आता है कि क्या होगा यदि परिवार उसे स्वीकार नहीं करेगा, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने अपने सतत लालच को पूरा नहीं किया दहेज प्रथा के मामले प्राचीन काल से ही बहुत से रहे हैं। यह महिलाओं के प्रति अपराध और अत्याचार के पीछे एक प्रमुख कारण बन गया है।
रिपोर्टर हरवेश यादव