मिशन शक्ति अंब्रेला स्कीम के तहत महिलाओं को सशक्त व सामर्थ बनाना लक्ष्य

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 19 बाल विवाह रोके गये


बदायूँः 03 दिसम्बर 2024 कलेक्ट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की तृतीय त्रैमासिक बैठक तथा मिशन शक्ति अंब्रेला की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए कहा। उन्होंने मिशन शक्ति अंब्रेला स्कीम के तहत नई संबल व सामर्थ्य पर कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बाल कल्याण समिति का कोरम पूरा करने के लिए कहा था कि कोई भी निर्णय लंबित न रहे। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड के संबंध में कहा कि दायरे से ज्यादा निस्तारण हो। उन्होंने मिशन शक्ति अंब्रेला योजना के तहत जनपद में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजना सहित भारत सरकार सहित पोषित इस योजना का लाभ अधिक से अधिक किशोरियों व महिलाओं को उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत संबल व सामर्थ्य पर कार्य करते हुए महिलाओं को सशक्त व सामर्थ बनाना लक्ष्य होना चाहिए।
बाल संरक्षण सम्बन्धित जागरुकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिये गये। समस्त बाल विकास परियोजनाधिकारीयों को ब्लाक बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित कर बैठक की सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान बताया गया कि पीएम केयर योजना के तहत तीन लाभार्थियों को लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के तहत 135 को लाभ दिया गयां। लेकिन जिनकी आयु योजना अनुसार पूर्ण हो गई है। उनको अब नहीं दिया जा रहा है, लेकिन शेष को लाभ दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में 416 को लाभ दिया गया वहीं स्पॉन्सरशिप योजना जिसके तहत शहरी क्षेत्र में रुपए 96000 प्रति वर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में रुपए 72000 प्रतिवर्ष परिवार की आई होनी चाहिए। पिता का देहांत हो गया हो। ऐसे बच्चों के लिए रुपए 4000 प्रति बच्चा सरकार धनराशि देती है ताकि इससे वह अपना भरण पोषण कर सकें व उनकी पढ़ाई भी जारी रहे। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 60 बच्चों को लाभ दिया गया है।
बाल विवाह के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 19 बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुयी थी जिस पर जिला बाल सरंक्षण इकाई बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से रोके गये है। जिसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर किया जा चुका है।

बैठक में मिशन वात्सल्य योनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड सामान्य स्पॉन्सरशिप बाल गृह बाल विवाह 1098 चाइल्ड लाइन पी0एम0केयर बाल तस्करी बाल श्रम उन्मूलन बाल भिक्षावृत्ति वार्षिक कार्ययोजना सेवा प्रदाता एजेन्सी पर निदेशक महिला कल्याण विभाग उ0प्र0 लखनऊ के पत्र पर मिशन वात्सल्य योजनान्तगर्त योजनओं पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह