30 नवंबर व 1 दिसंबर को बरेली के IMA हाल मे हुई उत्तर प्रदेश स्टेट लेवल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 में बदायूं के कलाकारों ने समां बांध दिया ।
बदायूं जिला के सचिव देवेंद्र ढींगरा के नेतृत्व में स्टेट लेवल चैंपियनशिप में पहुंचे बदायूं के प्रतिभागियों में जूनियर डांस में अलग-अलग कैटेगरी में अनिका शर्मा तृतीय, पूर्णिमा तृतीय, आराध्या द्वितीय, सानवी नारंग प्रथम, तनुष प्रथम स्थान पर रहे ।
जूनियर सिंगिंग में रोनित तृतीय स्थान पर रहे। सुपर मॉम कैटेगरी में अलका सागर द्वितीय स्थान पर रही।
सीनीयर डांस प्रतियोगिता में अविका वैश्य तृतीय, गौरी गुप्ता तृतीय, झनक रस्तोगी द्वितीय, विकास गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे सीनीयर सिंगिंग में सूर्यकांत मिश्रा प्रथम स्थान पर रहे।
ऑर्गेनाइजिंग कमिटी में मोहन अरोड़ा मनदीप कौर और आशीष मिश्रा मुख्य रूप से रहे प्रोग्राम में के चीफ गेस्ट के रूप में नेशनल सेक्रेट्री रजनीकांत ठाकुर मौजूद रहे
सिंगिंग के निर्णायक विक्रम सिंह रहे ।
डांस के जज के रूप में आदित्य भट्ट, देवेंद्र ढींगरा विशा चौधरी, तान्या, अमन राघव रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आई एम ए के डॉक्टर रहे जिन्होंने सभी का धन्यवाद किया।