दहगवां : सहसवान वन क्षेत्र के गांव सुजावली जंगल में रोजाना लकड़ी माफिया चोरी-छुपे शीशम ,खैर पेड़ों को काट रहे हैं। जिससे जंगल में पेड़-पौधों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पेड़ों की कटाई के कारण वन परिक्षेत्र कम होता जा रहा है, लेकिन इसमें आज कमी आ चुकी है। खास बात यह है कि इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को होने के बाद भी वे बेखबर बने हुए हैं। गौरतलब है कि सोनकला के जंगल से पेड़ों की कटाई लगातार की जा रही है। वन रक्षकों के चलते लकड़ी माफिया जंगल में लगातार सक्रिय बने हुए हैं। स्थिति यह है कि जंगल में जगह-जगह पेड़ों लकड़ियां

कटी हुई डलीं हैं। क्षेत्र के लोग बताते हैं कि दिन में वन माफिया के लोग जंगल में कटाई करते हैं और जैसे ही रात होती है तो वाहनों पर लकड़ी ले जाकर रातों रात शहर सहित अन्य जगहों पर बेचने के लिए भेज देते हैं। इस तरह जंगल से हर माह लाखों रुपए की लकड़ी काटकर बाहर भेजी जा रही है। एक ओर शासन द्वारा जंगलों की सुरक्षा के लिए वन कर्मचारियों को तैनात किया गया है, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी ही वन माफियाओंं से मिलकर जंगलों का सफाया करने में जुटे हुए हैं। यदि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अब भी ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में सुजावली इलाके के जंगल की जगह केवल वीरान जगह ही नजर आएगी।

रिपोर्टर हरवेश यादव