लखनऊ । PGI थाना क्षेत्र में तेलीबाग बाजार में स्थित V-2 मार्ट (कपड़े का शोरूम) में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना के समय स्टोर बंद था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझने में जुटे।

शुरुआती जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर PGI इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी और फायर स्टेशन प्रभारी मौजूद हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा