लखनऊ

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान, गुजरात मॉडल पर काम शुरू

यूपी पर्यटन विभाग 7 दिसंबर को करेगा कांक्लेव

राजघरानों के प्रतिनिधियों के साथ होटल संचालक, निवेशक और सलाहकार देंगे भाग

लखनऊ। यूपी में हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी ,यूपी में मौजूद किले, महल और कोठियों को उपयोगी बनाकर पर्यटन में होगा प्रयोग । हेरिटेज होटल, वेंडिंग डेस्टिनेशन, वैलनेस सेंटर, रिजॉर्ट, संस्कृतिक केंद्रों की होगी स्थापना,सार्वजनिक और निजी भागीदारी के साथ विकसित होंगे हेरिटेज सेंटर यूपी सरकार ने मिर्जापुर के चुनार का किला और झांसी में बरुआ सागर का किला पीपीपी मॉडल पर दिया। लखनऊ छतर मंजिल हुआ कोठी रोशनदौला मथुरा स्टेट बरसाना महल पीपीपी मॉडल पर दिया।

रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा