सहसवान ।नगर के मोहोल्ला गोपाल गंज में पानी की निकासी न होने के कारण सारा पानी सड़क पर भर जाता है, जिस कारण वहां पर कीचड़ फैल रही है और कीचड़ के कारण ही कई लोग वहां पर गिरकर घायल हो चुके है।
आपको बताते चलें पुराना तालाब पटने से नव निर्माण कार्य चल रहा है नगर में नाला निर्माण के लिए नगर पालिका और राजस्व विभाग की ओर से पैमाइश कराई गई है, जिसमें नाला निर्माण के लिए जगह की बात नहीं बनी है। ऐसे में नाला निर्माण का कार्य लंबित है। जिस कारण लोगो का कहना है कि सड़क मार्ग पर भरा गंदा पानी अब सड़ने लगा है, जिसकी दुर्गंध से इलाके में लोग
पूरे दिन परेशान रहते हैं। यहां मक्खी-मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण नगर में बीमारी फैलने की आशंका बनती जा रही है। गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों की पिछले काफी समय से सफाई नहीं की गई है, जिसके कारण उक्त नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं और नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर जमा होने लगा है। नगर वासियों का कहना है कि सफाई व्यवस्था चरमराने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई गई हैं, लेकिन इन नालियों की पिछले
काफी समय से सफाई न होने के कारण गंदा पानी अब ओवरफ्लो हो रहा है। जो पिछले काफी समय से सड़कों पर भरा रहता है। वर्षा के दिनों में तो यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इस सड़क मार्ग नर्सरी स्कूल, प्राइमरी स्कूल, सरकारी स्कूल , अस्पताल, ब्लॉक, इंटर कॉलेज, मार्केट, तहसील, कचहरी, कोतवाली इसी रास्ते से होकर जाना होता है जिससे बहुत भारी दिक्कत हो रही है और पैदल निकलना तो बिल्कुल नामुमकिन सा हो गया स्कूल जाते छोटे-छोटे बच्चों के लिए बहुत भारी परेशानी हो रही है और कीचड़ में पैर रखकर जाना होता है तो कपड़े, स्कूल ड्रेस गंदे हो जाते है शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।