सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज :: रामनगर में आरसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 7 दिवसीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को समाजसेवी अजयशंकर सिंह उर्फ लाली सिंह व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव संयुक्त रुप से फिता काट कर किया गया। वही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मुख्यतिथि खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा की खिलाडी अनुशासन मे रह कर खेल की भावना से खेल को खेले अनुशासन से ही खिलाड़ी की पहचान के साथ ही क्रिकेटर अपने मंजिल को पाने में सफल होता हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम पाली का पहला मैच किशुनपुर टोला जिगिनिहवां बनाम हरपुर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमे किशुनपुर टोला जिगिनिहवां की टीम ने टांस जीत कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया वहीं हरपुर क्रिकेट टीम पहले बैटींग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना सकी, जिसके जबाब मे उतरी किशुनपुर टोला जिगिनिहवांकी टीम 5 ओवर में ही 71 रन बना मैच को जीत लिया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कैप्टन शैलेन्द्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।वही मैच में गुलाम गौस, मंजूर आलम एंपायर की भूमिका निभाई। इस दौरान रामबचन गुप्ता, विनोद चौधरी, प्रतिक जोशी, एडवोकेट मयंक वर्मा, शम्स तबरेज, सद्दाम अली सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे है।