Sambhal: Action will be taken against mining mafia

खनन माफियाओं के हौसले हयातनगर और बहजोई बुलंद होते जा रहे हैं जहाँ छापामार कर कार्रवाई की गई।
जनपद संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र में खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है नायब तहसीलदार ने।
आए दिन अवैध रूप से खनन पूरे जनपद में चल रहा है आखिर अधिकारी चुप्पी साधे हुए क्यों पड़े हैं खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती हैं। सरकार को लाखों का चूना लगा रहे हैं इसी को देखते हुए हयातनगर क्षेत्र में तहसीलदार नें और बहजोई पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के ट्रैक्टर डंपर पकड़कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है जनपद में लगातार हो रहे हैं अवैध खनन से खनन माफियाओं की चांदी हो रही है बहजोई हयातनगर चंदौसी क्षेत्र में भी लगातार खनन चलता रहता है बहजोई तो जिलाधिकारी कार्यालय के नजदीक है फिर भी खनन माफियाओं पर नकेल नहीं कसी जा रही है अब देखना होगा कि इन खनन माफियाओं पर क्या कार्रवाई होती है फिलहाल में अवैध खनन करने बालों पर प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है।

संभल से कपिल अग्रवाल के साथ शाहिद सैफी की रिपोर्ट

By Monika