बदायूं जिले के बिनावर – दातागंज रोड पर रफियाबाद गांव में स्थित गौशाला में आए दिन गाय मर रही हैं, जिसको देख कर किसी स्थानीय व्यक्ति ने माननीय मेनका गांधी से शिकायत की और सारी स्थिति से अवगत कराया। जिस पर मेनका गांधी ने अपने प्रतिनिधि विकेंद्र शर्मा से गौशाला का निरीक्षण करने को कहा। विकेंद्र शर्मा अपनी टीम के कौशल गुप्ता, अमन शर्मा और अरुण कुमार के साथ निरीक्षण में पाया कि वहां 200 से ज्यादा गाय है जिन्हे खाने के नाम पर केवल सूखा भूसा दिया जाता है, जिस वजह से गाय बीमार होकर गिर जाती हैं और जहां गिरती है वहीं पड़े पड़े मर जाती हैं, कोई देखभाल नहीं है उनकी। इस पर मेनका गांधी ने शहर के डी एम से बात की और गौशाला संचालक के कार्यवाही करने को विकेंद्र से डी एम को एप्लिकेशन भिजवाई। डीएम ने तत्काल प्रभाव से पूरे प्रकरण को एसडीएम को बताया और कार्यवाही करने को कहा।