स्व सन्त पाल सिंह राठोड़ आदर्श शिक्षक सम्मान 2021 के लिए देश भर से प्राप्त हो रहे हैं आवेदन।

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्वरुप लेगा यह सम्मान।

मारिसश से भारतीय मूल के एक शिक्षक ने किया है आवेदन।

जन दृष्टि ( व्यवस्था सुधार मिशन ) के संस्थापक/अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने बताया कि संगठन के प्रेरणा पुंज आदर्श शिक्षक स्व सन्त पाल सिंह राठोड़ की स्मृति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रति वर्ष ”आदर्श शिक्षक सम्मान”‘ प्रदान किया जाता है। गत वर्ष देश के चौतीस उत्कृष्ट शिक्षकों को “” सन्त पाल सिंह राठोड़ आदर्श शिक्षक सम्मान”” प्रदान किया गया था।

वर्ष 2021 के सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है। स्व सन्त पाल सिंह राठोड की पुण्यतिथि के अवसर पर 15 जुलाई 2021 को चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय/अंतरास्ट्रीय ख्यातिलब्ध महानुभावों द्वारा सम्मान प्रदान किये जाएंगे।

अब तक महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से 76 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

मारिसस से भी भारतीय मूल के एक शिक्षक द्वारा आवेदन किया गया है।