अब विभाग ने अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही कराने के लिए थाने में दी तहरीर
कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव सिगोई में बीते बुधवार को नलकूप विभाग की सरकारी गूल से लकड़ी माफिया ने एक वर्षों पुराना कीमती गूलर का हरा पेड़ काट लिया जिसको गांव के एक युवक द्वारा औने पौने दामों में खरीदा गया था । ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए वन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी । ग्रामीणों ने माफिया और गांव के युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जहां वृहस्पतिवार को नलकूप विभाग के जिलेदार सुरेन्द्र सिंह व नलकूप चालक मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने जांच में पेड़ को नलकूप विभाग का होना स्वीकार किया जिसके बाद नलकूप चालक अज्ञात लकड़ी माफिया के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । क्षेत्र में लगातार हरे पेड़ों का कटान जारी है लकड़ी माफिया रातों रात हरे पेड़ों को काटकर ठिकाने लगा देते हैं जिसके लिए वन विभाग बिल्कुल सक्रिय नहीं है।
इस संबंध नलकूप विभाग के ऐई राकेश केशरी का कहना है कि सरकारी गूल से गूलर का पेड़ काटने की सूचना मिली थी जिसपर वृहस्पतिवार को जिलेदार और नलकूप चालक को मौके पर भेजा गया पेड़ विभाग का ही पाया गया जिसको अज्ञात युवक द्वारा काटा गया है नलकूप चालक द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है पुलिस ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है ।