सी0 एम0 ओ0, ए0 सी0 एम0 ओ0 व औषधि निरीक्षक बदायूँ के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर तहसील बदायूँ में कुटुंब सत्याग्रह कल ।
तहसील बदायूँ के समस्त सूचना कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि जनपद बदायूं में चिकित्सा विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के ध्येय से सी0 एम0 ओ0, ए0 सी0 एम0 ओ0 एवं औषधि निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने व इन्हें जनपद से हटाए जाने की मांग को लेकर दिनाँक 18-05-2021 को कुटुंब सत्याग्रह करके मंडल आयुक्त बरेली के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को मांगपत्र प्रेषित किये गए , किन्तु चिकित्सा विभाग को भ्रष्ट तत्त्वों से मुक्त कराने को लेकर कोई प्रयास नहीं किये गए।
इस कारण यह निर्णय लिया गया है कि उक्त तीनों भ्रष्ट अधिकारियों से जनपद को मुक्त कराए जाने हेतु दिनाँक
01-06-2021 को तहसील बदायूँ में तहसील इकाइ द्वारा मध्यान्ह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक गूगल मीट ऐप के माध्यम से राष्ट्र राग “”रघुपति राघव राजाराम ……….”” का कीर्तन कर सत्याग्रह किया जाएगा , साथ ही एक मांगपत्र मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ईमेल/ट्विटर/माई ग्रीवांस पोर्टल/जनसुनवाई पोर्टल के द्वारा प्रेषित किया जायेगा।
तहसील बदायूँ के समस्त सूचना कार्यकर्ताओं की सहभागिता अनिवार्य है।
जय हिंद !
रामगोपाल
केंद्रीय कार्यालय प्रभारी
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान
एम एच कादरी
जिला समन्वयक
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान, बदायूँ।
अभय माहेश्वरी
अखिलेश सिंह
सह जिला समन्वयक
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान बदायूँ।
।। रिश्वत देना पाप है, रिश्वत लेना महापाप है ।।
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो ।।