रिपोर्टर- नरेंद्र सिंह चौहान
बिनावर । गौ संरक्षण के लिए योगी सरकार करोड़ों रूपये खर्च कर रही है बावजूद इसके लावारिस गौवंश की दशा में कोई सुधार आता नहीं दिख रहा है। सरकार की तरफ से लावारिस गायों को रखने के लिए बनाए गए गौशाला पशु आश्रय में गायों की सही से देखभाल नहीं हो पा रही है इसका खुलासा आज सोमवार को जब एसडीएम साहब ने निरीक्षण किया। यहाँ पर दो गाय मरी हुई मिली। और 8 गाय गंभीर हालत में पाई गई इसके बारे में जब संचालक और अन्य कर्मचारियों से सवाल जवाब किया गया तो कोई जवाब नहीं दे पाया।
ठीक नहीं मिली व्यवस्था
सदर एसडीएम की दोपहर अचानक पशु गौशाला स्थल पहुंच गए। एसडीयम को यहाँ पर सफाई व्यवस्था भी ठीक ठाक नहीं मिली। इतना ही नहीं पशु आश्रय स्थल में चारा और दवाइयों भी नहीं पाई गई जिस पर सदर एसडीएम ने नाराजगी जताई। और जब एक के गोला गौशाला मैनेजर से बात की तो पूछा अब तक गौशाला मैं कितना पैसा आया है सब एक के गोला ने कहा 26 मार्च से अब तक मेरे पास गौशाला के लिए कुछ भी नहीं आया है
करोड़ों की लागत से बना है गौशाला पशु का स्थल
योगी सरकार में पिछले साल लावारिस गौवंश को रखने के लिए कान्हा पशु आश्रय स्थल की शुरुआत की थी। इसका उदघाटन तत्कालीन नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया था। करोड़ों की लागत से बने इस पशु आश्रय स्थल में मेयर के निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिली।